
अररिया- रानीगंज के कालाबलुवा पंचायत स्थित म•वि (मध्य विद्यालय) लाबलुवा में क्वारंटाइन सेंटर से भागे कोरोना के 16 संदिग्ध मरीजों को आखिरकार गुरूवार की अहले सुबह ढूंढ लिया गया।बुधवार की देर शाम भागने के बाद से प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया था लेकिन रानीगंज सीओ रमण कुमार सिंह व मुखिया प्रतिनिधि मंटू पूर्वे ने पूरी रात ढूढते रहे। अब इन सभी मरीजों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेही टोला में रखा गया है। गुरुवार को बीडीओ राजा राम पंडित, सीओ रमण कुमार सिंह, रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वायपी सिंह, अस्पताल प्रबंधक खतीब अहमद मध्य विद्यालय रेही टोला पहुंचकर जायजा लिया।इस केंद्र से अब कोई संदिग्ध भागे नहीं इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। यहां पर पुलिस के चार जवान 24 घंटे तक पहरा देंगे। वहीं सभी संदिग्धों के रहने के लिए कमरे को सिनेटाइज किया गया। मंगलवार की देर रात को कालाबलुवा में सूरज ऋषिदेव की मौत के बाद बुधवार को पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया
, संवाददाता-विनय ठाकुर