
अररिया(फारबिसगंज):-कोरोना महामारी को लेकर लॉकडॉन के कारण पूरी अर्थव्यवस्था चौपट है वही शहर के मुख्य बाजार सदर रोड के दुकानदार चोरो के आतंक से चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। दुकानदारों ने प्रसाशन से लगातार हो रही चोरी को रोकने, शहर में रात्रि प्रहरी की व्यवस्था करने एवं सदर रोड व मुख्य चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई है । आवेदन में कहा है कि लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद है और चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। तकरीबन रोज किसी न किसी दुकान में चोरी का प्रयास किया जा रहा है बीते रात भी सदर रोड की दुकानों में रेलवे की खुले जमीन की तरफ से दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिससे दुकानदारों में खौफ का माहौल है वहीं दूसरी ओर डर के मारे जब दुकानदार सुबह-सुबह दुकान देखने पहुंचते हैं तो दुकान खोलते ही पुलिस का डंडा भी खाना पड़ता है। जिससे व्यवसायी वर्ग दोहरी मार झेल रहे है। दुकानदारों में राशिद जुनैद, अब्दुर्रहमान कासमी, कलाम अंसारी,मो० नसीम, डॉ घोष, मो० नेहाल, राजा गुप्ता, मो० नसीम आदि शामिल है।