
छातापुर में आज एक चारपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,जिसमे एक महिला की उसी जगह मौत हो गई,और तीन लोग घायल है जिसमें एक युवक गौतम कुमार मुखिया गंभीर रूप से घायल है जिसे सूर्या अस्पताल(सहरसा) में भर्ती करवाया गया, स्थानीय विधायक श्री नीरज कुमार बबलू अस्पताल जाकर उनसे मिले और उसके पिता को भरोसा दिलाया कि ईलाज में चिकित्सक जो भी बोले सब करे और चिकित्सको को भी आवश्यक निर्देश दिया कि उसका जान बचाने का पुरा प्रयास करे , भगवान पे भरोसा रखे और चिकित्सक पुरा प्रयास कर रहे है श्री बबलू ने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते है कि जल्द ही उसे पूर्ण स्वस्थ करे।रजनी कांत रवि छातापुर {सुपौल}