Home टेक्नोलॉजी Amazon, Flipkart पर स्मार्टफोन खरीदने के लिए 3 मई तक करना पड़ेगा इंतजार

Amazon, Flipkart पर स्मार्टफोन खरीदने के लिए 3 मई तक करना पड़ेगा इंतजार

8 second read
Comments Off on Amazon, Flipkart पर स्मार्टफोन खरीदने के लिए 3 मई तक करना पड़ेगा इंतजार
0
519

देश भर में कोरोनावायरस महामारी की वजह से पिछले महीने 24 मार्च से ही लॉकडाउन है। लॉकडाउन की वजह से दैनिक इस्तेमाल होने वाली चीजों की ही बिक्री हो रही हैं। मॉल, ई-कॉमर्स साइट्स, दुकानें आदि सभी बंद किए गए हैं। लॉकडाउन के दूसरे फेज में 14 अप्रैल को iप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा किया था कि 20 अप्रैल से जिन जगहों में कोरोनावायरस का खतरा नहीं है, वहां कुछ चीजों के लिए लॉकडाउन में ढ़ील दी जाएगी। पीएम मोदी के इस एलान के बाद ई-कॉमर्स साइट्स Flipkart, Amazoon पर ऑनलाइन सामान की बिक्री शुरू होने की उम्मीद बनी थी। लेकिन, गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर केवल जरूरी की वस्तुओं को ही 20 अप्रैल से बेचा जा सकेगा।

इसका मतलब साफ है कि स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, फैशन प्रोडक्ट्स आदि की बिक्री के लिए लोगों को 3 मई तक इंतजार करना पड़ेगा। गृह मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि लॉक डाउन के दौरान  गैर जरूरी सामानों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। इसके बाद से ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने वालों को एक बार फिर से मायूसी का सामना करना पड़ा है।

गृह मंत्रालय ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए ऑर्डर जारी करते हुए कहा है कि इन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक परमिशन के साथ आवाजाही करने का परमिशन दिया जाएगा। Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर राशन के अलावा स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कम्प्यूटर, फैशन प्रोडक्ट्स आदि खरीदा जाता है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां केवल दैनिक इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को ही बेच सकेंगी।

जैसे स्मार्टफोन के लॉन्च होने के करीब एक महीने बाद भी सेल आयोजित नहीं की जा सकी है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए आदेश के बाद कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स को सेल के लिए उपलब्ध कराने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही, यूजर्स को भी लॉक डाउन खुलने का इंतजार है। लॉकडाउन खुलने के बाद कई नए स्मार्टफोन्स बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Source – Hindustan

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…