
नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष शाद ने कहा कि लॉकडाउन से आम आदमी परेशान ज़रूर है लेकिन सामाजिक दूरी हरहाल में बनाए रखने में ही हम सब की भलाई है ।उन्होंने कहा कि रमजान का महीना शुरू हो गया है तरावीह सुन्नत है और लोगों को जान बचना फ़र्ज़ है इसलिए तमाम लोगों से आग्रह करते हैं की रोज़ा रखने वाले ऐसे मौके से तरावीह और नमाज़ अपने अपने घरों में ही अदा करने की कोशिश करें और दूरी बना कर ही रहे । अपने पड़ोसी का ख्याल रखना चाहिए कोई भूखा नहीं रहे। पड़ोसी अगर भूखा है तो आप का खाना दुरुस्त नहीं हो सकता है । अफ़वाह पर ध्यान नहीं दे। डॉक्टर ,पुलिस और सरकार का सहयोग करें। नागरिक अधिकार मंच के सदस्य डॉक्टर, नर्स, पुलिस और सरकार के काम की सराहना करते हुए धन्यवाद अदा करते हैं। उन्हें ये भी कहा कि देश सुरक्षित हम सुरक्षित , लॉकडॉउन का पालन करें और अपने अपने घरों में ही रहें।