आज सुबह दिल्ली स्थित सी आर पी एफ बटालियन के अधिकारियों ने बताया की उनके बटालियन के लगभग 122 जवानो को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और अभी 100 जवानो की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
अधिकारियों ने जवानो के बारे में बताते हुए कहा की ये सभी जवान मयूर विहार फेज 3 स्थित अर्धसैनिक बल के 31वे बटालियन के है। कोरोना वायरस से संक्रमित केस पिछले दो दिनों में सबसे ज्यादे इसी बटालियन में देखने को मिले है। इससे पहले असम के 55 वर्ष के एक जवान जो इसी बटालियन का था, उसकी पिछले हफ्ते दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस से मौत हो गयी थी।
बीते शुक्रवार को इस बटालियन के 12 लोगो की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और बीते दो दिनों में भी 45 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिन जवानो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उनका इलाज दिल्ली के मांडवली में चल रहा है।
ऐसा मान जा रहा है की जवानो के बीच संक्रमण उस नर्स से फैला होगा जो सी आर पी एफ के पैरामेडिक यूनिट में कार्यरत था और वो पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित पाया गया था।
इन सब के बीच सी आर पी एफ ने एक आधिकारिक बयान ज़ारी करते हुए कहा है की सभी कंपनी ये सुनिश्चित करे की सी आर पी एफ के जवानो के हर गाड़ी में सैनीटाइज़र मशीन हो ताकि जवान समय समय पर अपने आप को सैनिटाईज़ करते रहे और कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचे रहे।
भारत में आज एक दिन में सबसे ज्यादे कोरोना वायरस से संक्रमित केस मिले है जिसकी संख्या 2,293 है। भारत में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या 37,336 हो गयी है जिनमे से अब तक 1,218 लोगो की मौत भी हो चुकी है।



