Home खास खबर कोरोना महामारी के दौरान गांव के मुखिया नहीं कर रहे हैं मदद, फेसबुक पर ये लिखना जानलेवा साबित हुआ..

कोरोना महामारी के दौरान गांव के मुखिया नहीं कर रहे हैं मदद, फेसबुक पर ये लिखना जानलेवा साबित हुआ..

2 second read
Comments Off on कोरोना महामारी के दौरान गांव के मुखिया नहीं कर रहे हैं मदद, फेसबुक पर ये लिखना जानलेवा साबित हुआ..
0
525

मधुबनी : कोरोना महामारी के दौरान गांव के मुखिया नहीं कर रहे हैं मदद, फेसबुक पर ये लिखना जानलेवा साबित हुआ.. मधुबनी जिला के पंडौल थानाक्षेत्र स्थित विजयी गाँव में एक लड़के ने अपने फेसबुक एकाउंट से गाँव में विकास न होने की बात पोस्ट क्या कर दी, मानो उसने आफत को ही निमंत्रित कर दिया। फेसबुक पर पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद बच्चे के चाचा से मुखिया के लोगों ने आकर बच्चे के बारे में पूछा। जब चाचा ने बात समझना चाहा तो उन लोगों ने गाली-गलौज कर दिया। फिर गाली-गलौज की शिकायत करने जब पीड़ित पक्ष मुखिया के पास पहुँचे, तो वहाँ भी बात नहीं बन पाई। उसके बाद जब बच्चे के चाचा अमोद कुमार झा घर पहुँचे, तो पीछे से कुछ देर में मुखिया का दबंग बेटा वहाँ पहुँच गया। जब तक वे लोग संभलते, तब तक धारदार हथियार से अमोद के हाथ पर वार कर दिया। पुलिस को सूचना दे दी गई थी। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुँची, कि दबंग वहाँ से निकल गया। अगर पीड़ित पक्ष ने संयम से काम न लिया होता तो मामूली बात में हत्या तक की नौबत आ सकती थी।वहीं दूसरी ओर ग्रामीण रमेश कुमार झा ने भी बताया कि हमारे गाँव में इस कोरोना महामारी के समय में भी किसी तरह की कोई सहायता पंचायत द्वारा नहीं दी जा रही है। हम चाहते हैं कि मुखिया दबंगई छोड़कर सबके साथ मिलकर गाँव के विकास का काम करें। इस तरह के मामूली विवाद में चाकूबाजी कहीं से भी जायज़ नहीं है।
वहीं पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि चाकूबाजी होने की बात पर वे यहाँ आये हैं, स्थिति अब नियंत्रण में है। संवाददाता -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )

Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले — इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज

किशनगंज/पटना: शुक्रवार सुबह बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में भूकंप क…