
भारत में पिछले 24 घंटे में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस की पुष्टि हुई है जिसकी संख्या 5,242 है जिसके बाद पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96,169 पहुँच गयी है जिसमे 3,029 मरीजों की अबतक कोरोना से मौत भी हो चुकी है। ये संख्या अब तक का 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा इज़ाफ़ा है।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा तब देखने को मिला है जब केंद्र सरकार ने देश व्यापी लॉक डाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस लॉक डाउन के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने ये भी साफ़ कर दिया है की अब राज्य सरकार अपने अपने राज्यों में कोरोना संक्रमण के फैलाव के आधार पर अपने राज्य को ऑरेंज, ग्रीन, या रेड जोन के आधार पर स्वतः बाँट सकेगी। इससे पहले देश के हर जगहों को कोरोना संक्रमण के फैलाव के हिसाब से बांटने का काम केंद्र सरकार कर रही थी।
देश में फैले कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा मरीज अभी तक महाराष्ट्र में देखने को मिले है और उसके बाद गुजरात में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 33,000 के पार पहुँच चुकी है और पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा 2,347 नए केस की पुष्टि हुई है।
पूरे देश में फैले इस महामारी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है की देश में कोरोना वायरस बिमारी से मरीजों के ठीक होने के प्रतिशत में इज़ाफ़ा देखने को मिला है जो अब 38.29 प्रतिशत पर पहुँच चूका है। देश में अब तक 36,824 मरीज इस बिमारी से अबतक ठीक हो चुके है।