
सुपौल: सुरसर नदी से बालू काअवैध खनन बेरोकटोक है जारी, परेशानी
प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदगंज पंचायत स्थित हसनपुर गांव के पास सुरसर नदी में बालू के अवैध उत्खनन का काम बेरोकटोक चल रहा है। प्रशासन के अनदेखी के कारण नदि से अवैध बालू का खनन खुलेआम हो रहा है।
इससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति अवैध धंधे पर रोक टोक लगाने की मंशा पर सवाल उठाया जा रहा है।
इस का अवैध खनन से नदी की धारा भी अब आबादी की तरफ मुड़ रही है। इस कार्य से जुड़े लोगों का दुस्साहस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सूत्रों की माने तो अवैध तरीके से बालू उत्खनन के काम में पुलिस प्रशासन का मिलीभगत है, जिस कारण अबतक किसी तरह का कोई कार्यवाई ट्रेक्टर मालिक पर नहीं किया गया है। स्थानीय धीरा लाल मंडल, हीरालाल मंडल, धर्म मंडल ने बताया की जिस जगह पर बालू का खनन किया जा रहा है वो जमीन हमलोगों का निजी जमीन है, जो सुरसर नदी में कटकर चला गया है, बालू के अवैध खनन के कारण की नदी का धारा प्रत्येक साल बदलता रहता है, और लोगों का निजी जमीन इस नदी में कटते जा रहा है । इस रोक लगाने को लेकर छातापुर थाना को इस अवैध खनन का कई बार शिकायत किया गया, एक बार थाना से पुलिस स्थल पर पहुंचकर वापस चले गए, इस कार्य मे संलिप्त लोगो पर किसी प्रकार की कार्यवाई नहीं किया गया । कार्यवाई नहीं होने के कारण सुरसर नदी में माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार से पुरब, झखाड़गढ़ और रामपुर पंचायत के बीचों बीच शिवनि घाट, चुन्नी पंचायत सहित आदि जगहों पर बराबर दर्जनों ट्रेक्टर से बालू का खनन किया जा रहा है। जिस कारण नदी का धारा प्रभावित हो रहा है। इस पर रोक लगना आवश्यक है।
छातापुर।सुपौल। सोनू कुमार भगत