Home अररिया नरपतगंज: हिन्दू भाई भी कर रहे है रोजे का एहतेमाम ,देश में आज भी जिंदा है ‘गंगा-जमुनी’ तहजीब।

नरपतगंज: हिन्दू भाई भी कर रहे है रोजे का एहतेमाम ,देश में आज भी जिंदा है ‘गंगा-जमुनी’ तहजीब।

0 second read
Comments Off on नरपतगंज: हिन्दू भाई भी कर रहे है रोजे का एहतेमाम ,देश में आज भी जिंदा है ‘गंगा-जमुनी’ तहजीब।
0
407

अररिया (नरपतगंज):
जहां अभी के दौर में एक ओर कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा हमारे मुल्क में हिन्दू मुस्लिम भाईचारगी को समाप्त करने के लिये आए दिन उन्माद फैलाया जा रहा है,वहीं बिहार के अररिया जिला वासी हिन्दू मुस्लिम भाईचारगी और एकता को कायम किये हुए है। वैसे भी शुरू से ही अररिया जिला गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बना रहा है। इसका तरोताजा उदाहरण रमजान के इस पवित्र महीने में नरपतगंज प्रखंड के पोस्दहा पंचायत में देखने को मिला है।प्रखंड निवासी, पूर्व सरपंच अफसर आलम के साथ उनके ही गांव के हिन्दू धर्म के मुकेश कुमार ठाकुर और चंदन मेहता ने रमज़ान के पाक महीने में रोजा रख कर हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल पेश किया हैं और उन सभी असमाजिक तत्वों के लोगों को जो हिदू मुस्लिम की राजनितिक कर और भाई चारा को समाप्त कर समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं उनके मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है।रोजेदार मुकेश कुमार ठाकुर और चंदन मेहता ने कहा है कि हमने एक भी रोजा नहीं छोड़ा हैं।हमारा इरादा सारे रोजे रखने का है।वही पूर्व सरपंच अफसर आलम ने कहा की इन लोगों के पूर्वजो के समय से ही हमारी गंगा जमुनी तहजीब जिंदा है। मौके पर इफ़्तार में शामिल मुकेश कुमार ठाकुर, चंदन कुमार मेहता, पूर्व सरपंच अफसर आलम, सरताज बादशाह, सादाब आलम, अंशार आलम, अफरोज आलम मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Shoaib akhtar
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

फारबिसगंज:ह्यूमन एंड एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की हुई पहली बैठक,कई विषयों पर लिया गया फैसला।

फारबिसगंज:22 अगस्त 2021 रविवार को स्थानीय पोखरबस्ती अंसारी चौक स्थित ऑक्सफ़ोर्ड कोचिंग सेंट…