Home खास खबर नेपाल ने भारत पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने

नेपाल ने भारत पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने

2 second read
Comments Off on नेपाल ने भारत पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने
0
434

नेपाल -नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को कहा कि जो लोग भारत से आ रहे हैं वह सही जांच के बिना आ रहे हैं. जिससे कि नेपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.उत्तराखंड में सीमा को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब नेपाल ने भारत पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने सोमवार को कहा कि जो लोग भारत से आ रहे हैं वह सही जांच के बिना आ रहे हैं. जिससे कि नेपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ओली ने यह भी कहा हालांकि नेपाल में साउथ एशिया के अन्य देशों के मुकाबले वायरस का प्रकोप बेहद कम है.ओली का ये बयान ऐसे दिन आया है जिस दिन नेपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. नेपाल में सोमवार को 79 केस सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 682 हो गया है.नेपाल ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक के लिए बढ़ा दिया है. नेपाल उन देशों में से है जहां कोराना वायरस के मामले सबसे कम आए हैं. स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार सोमवार को संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए. यह संख्या किसी एक दिन में सबसे उच्च स्तर है. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गयी. नेपाल में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था जो दो जून तक प्रभावी रहेगा. हालांकि नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक के लिए रद्द कर दिया है.नेपाल के प्रधानमंत्री का भारत को लेकर ये आपत्तिजनक बयान पहली बार नहीं आया है, इससे पहले पिछले सप्ताह ही ओली ने कहा था कि भारत से आने वाला कोरोना वायरस संक्रमण चीन और इटली से आने वाले संक्रमण से ‘‘अधिक घातक’’ था. उन्होंने साथ ही देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के लिए भारत से अवैध तरीके से प्रवेश करने वालों को जिम्मेदार ठहराया.ओली ने पिछले मंगलवार को कोविड-19 महामारी के बारे में संसद में कहा कि बाहर से लोगों के आने के चलते नेपाल के लिए इस वायरस का संक्रमण रोकना बहुत मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कई मरीज नेपाल में प्रवेश कर गए हैं. यह वायरस बाहर से आया, हमारे यहां यह नहीं था. हम सीमापार से लोगों की घुसपैठ नहीं रोक पाये.’’उन्होंने कहा कि देश के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वायरस के बढ़ते मामले हैं. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के लिए देशव्यापी लॉकडाउन तोड़ने वाले व्यक्तियों और विशेष तौर पर उन लोगों को जिम्मेदार ठहराया, जो भारत से नेपाल में प्रवेश कर रहे है.रिपोर्ट -विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में एक अगस्त के बाद भी जुड़ सकेंगे वोटरों के नाम, अब भी 32 लाख मतदाताओं का सत्यापन बाकी

पटना, बिहार | Bihar Election Updateबिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रि…