Home खास खबर बिहार: राज्य में लॉकडाउन चरण -4 / 2686 का आठवां दिन, 10 दिनों में दोगुने से अधिक मरीज बढ़े, पटना से उड़ान शुरू

बिहार: राज्य में लॉकडाउन चरण -4 / 2686 का आठवां दिन, 10 दिनों में दोगुने से अधिक मरीज बढ़े, पटना से उड़ान शुरू

2 second read
Comments Off on बिहार: राज्य में लॉकडाउन चरण -4 / 2686 का आठवां दिन, 10 दिनों में दोगुने से अधिक मरीज बढ़े, पटना से उड़ान शुरू
0
343
IMG 20200526 WA0012
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2686 हो गई है। राज्य में कोरोना में 13 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 702 संक्रमित बरामद हुए हैं। पिछले 10 दिनों में, कोरोना संक्रमणों की संख्या दोगुनी हो गई है। 16 मई से 25 मई के बीच 1593 संक्रमण पाए गए हैं। ये कुल संक्रमितों में से लगभग 59% हैं। 8 दिनों के लॉकडाउन चरण 4 में, बिहार में रोजाना 100 से अधिक नए मरीज मिले। सोमवार को 112 नए मरीज मिले।
पटना एयरपोर्ट से उड़ान शुरू
पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट की उड़ान शुरू हो गई है। यहां से 17 उड़ानों का शेड्यूल जारी किया गया है। यह 30 जून तक लागू रहेगा। पहले दिन सोमवार को 17 के बजाय केवल 11 विमान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अमृतसर के लिए चलेंगे। इंडिगो 6, गो एयर 4, स्पाइस 5, एयर इंडिया और विस्टा को-वन विमान को अनुमति दी गई थी। हालांकि, गो एयर की चार उड़ानें 25 से 31 मई तक संचालित नहीं होंगी, जिसमें कई राज्य अलग-अलग मुद्दों को उठा रहे हैं, जिसमें संगरोध भी शामिल है। दिल्ली के लिए विस्तारा की 1 उड़ान 15 जून से संचालित होगी, जबकि इंडिगो की कोलकाता-से -25 उड़ान रद्द होगी। यह 28 मई से संचालित होगा
Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…