Home सुपौल कोविड-19 का मामला संपुष्ट पाए जाने के कारण, इसके अन्यत्र प्रादुर्भाव को रोकने हेतु संबंधित प्रखंड के उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट

कोविड-19 का मामला संपुष्ट पाए जाने के कारण, इसके अन्यत्र प्रादुर्भाव को रोकने हेतु संबंधित प्रखंड के उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट

2 second read
Comments Off on कोविड-19 का मामला संपुष्ट पाए जाने के कारण, इसके अन्यत्र प्रादुर्भाव को रोकने हेतु संबंधित प्रखंड के उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट
0
450

समाहरणालय, मधुबनी
(जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय)
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-147/27.05.2020

27, मई, 2020, मधुबनी: आर एम आर आई, पटना से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार बासोपट्टी प्रखंड का 13 पुरूष एवं 01 महिला, बेनीपट्टी प्रखंड का 03 पुरूष, खजौली प्रखंड का 07 पुरूष, मधेपुर प्रखंड का 02 पुरूष एवं 01 महिला, रहिका प्रखंड का 01 पुरूष एवं 01 महिला एवं झंझारपुर प्रखंड का 08 पुरूष को कोरोना से संक्रमित प्रतिवेदित किया गया है। उक्त प्रखंड के संबंधित गांव/पंचायत से कोविड-19 का मामला संपुष्ट पाए जाने के कारण, इसके अन्यत्र प्रादुर्भाव को रोकने हेतु संबंधित प्रखंड के उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जाने के रूप में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा घोषित किया गया है।
बासोपट्टी प्रखंड के कस्तूरबा बालिका विद्यालय, बेनीपट्टी प्रखंड के लीलाधर उच्च विद्यालय, खजौली प्रखंड के उच्च विद्यालय, कस्मा मरार, मधेपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सुन्दर विराजित, रहिका प्रखंड अंतर्गत एन0सी0सी0 कार्यालय, मधुबनी के निकट एवं ग्राम भिट्ठी तथा झंझारपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कोविड-19 के संक्रमित पाये गये है। उक्त सभी क्वारंटाइन सेंटरों को एपिसेेंटर घोषित करते हुए इसके 03 कि0मी0 के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थानाध्यक्ष/प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत की जाने वाली सभी गतिविधियों के लिए विभाग द्वारा दिये गये निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं कृत कार्रवाई का दैनिक प्रतिवेदन ससमय भेजने का निदेश दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

भारत-नेपाल सीमा: एसएसबी ने 26.1 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर को दबोचा, मोटरसाइकिल भी जब्त

सुपौल | Seemanchal Live भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी नेओर ने …