
अररिया(फारबिसगंज):कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन लागू है और ऐसे में कुछ गाड़ियों के द्वारा प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों को जा रहे है,जिनके पास भूख की समस्या ज्यादा है क्योंकि खाने के सामान या तो खत्म हो जाते है या पैसे की कमी के कारण वे खाने का सामान नही ले पाते हैं। ऐसे में फारबिसगंज के दो नौजवान असद जिया और शम्स सनवर लगभग पिछले एक महीने से लगातार प्रवसी मजदूरो में खाने का सामान बांट रहे है।
ज्ञात हो कि श्रमिक ट्रेनें जो अररिया आती है में से उतरने वाले प्रवासियों में से कुछ लोग फारबिसगंज होते हुए अपने घरों को जा रहे हैं।