
अररिया(फारबिसगंज):- अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को उच्चतर शिक्षा में बढ़ावा देने के उद्देश्य से ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के द्वारा विभिन्न स्कॉलरशिप एवं एकेडमिक एक्टिविटीज प्रोग्राम का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में स्नातक एवं स्नोक़तर के छात्राओं के बीच चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन फैंसी मार्केट स्थित एसजी टीचिंग सेन्टर के प्रांगण में किया गया। उक्त जानकारी फाउंडेशन के सदस्य व संस्थान के निदेशक राशिद जुनैद ने दी। उपस्थित छात्राओं को जमात-ए-इस्लामी हिंद के शाखा अध्यक्ष रिजवान खान व अन्य के द्वारा दस-दस हजार का स्कॉलरशिप चेक प्रदान किया गया,जिसमे रुकसार प्रवीण, जेबा प्रवीण, नेहा प्रवीण, नुसरत बानो शामिल है। स्कॉलरशिप के संदर्भ में बताया कि प्रत्येक वर्ष ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को इसके लिए अप्लाई करना होता है उसके उपरांत फाउंडेशन के शिक्षाविदों द्वारा इन बच्चों की इंटरव्यू ली जाती है और जो बच्चे शिक्षा के प्रति जागरूक होते हैं उन्हें प्रत्येक वर्ष दस हजार की राशि मुहैया कराई जाती है,ताकि इनके शिक्षा-दीक्षा में कोई आर्थिक संकट उत्पन्न नहीं हो और यह देश और समाज के लिए एक मिसाल बन कर इंसानियत की सेवा कर सके। गौरतलब है कि जमात ए इस्लामी हिंद व इसके अनुषांगिक संगठन ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से पूरे देश भर में ऐसे ज़रूरतमंद बच्चों की निशानदेही कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा उनका एकेडमिक काउंसलिंग भी किया जाता है, ताकि बच्चे समाज में सही शिक्षा प्राप्त कर एक बेहतर नागरिक बन सकें और समाज में अपना योगदान दे सकें।
इस कार्यक्रम में जमात के सक्रिय सदस्य कुर्बान अली, शिक्षक मेराज अंसारी, अरविंद ठाकुर, तेजनारायण मेहता आदि उपस्थित थे।