
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर आठ महादलित टोला में हो रहे हर घर नली योजना के तहत खुले आम घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है पंचायत रोजगार सेवक को किसी अधिकारी का भय नहीं रहता है जबकि यहां पर तीन नंबर इट,मिट्टी मिले बालू एवम एस्टीमेट से कम ढलाई किया हुए साफ तौर पर दिख रहा है सोचने की बात है की प्रखंड कार्यालय के महज दो सौ मीटर की दूरी पर काम हो रहा है काम पूरा होने वाला है मगर विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हुए है जो घोर चिंता का विषय बना हुआ है यहां पर न तो योजना का बोर्ड लगा हुआ है और न ही यहां के मजदूर को इस योजना में काम दिया गया है जिससे लोगों को इस लॉक डाउन में रोजी रोटी का जरिया बने कुछ लोग दबे जुबान में बोले की एक छोर पर हम लोग से काम करवाए मगर फिर हमलोग को हटा कर दूसरे जगह से मजदूर लाए ताकि गरबरी का पता न चल सके चिंता की विषय ये है की इस दलित वस्ती में कई बार छोटे छोटे बच्चे इस नाली में गिर गए है जिस वजह से हॉस्पिटल का भी चक्कर लगाना परा है क्योंकि नाली के उपर अभी तक ढक्कन नहीं लगाया गया है अब देखना है की नाली का ढक्कन जो तैयार होगा उसका गुणवत्ता किस प्रकार की होगी