हिमाचल प्रदेश सरकार का सर्कुलर पिछले कल लागू हुआ था, मनोज शर्मा खुद अपनी फैमिली को आज सुबह हिमाचल प्रदेश अपने गांव पल्लवी पहुंचा तो गांव के प्रधान और पंचायत सेक्रेट्री द्वारा हमें अपने घर से 25 किलोमीटर दूर नादौन क्रिकेट स्टेडियम में हमें QURENTINE के लिए भेज दिया है, इस सर्कुलर में साफ साफ लिखा है कि 10 साल से नीचे के बच्चों का परिवार और कोई बीमार है तो और सीनियर सिटिज़न है तो,
मेरी तो छोटी छोटी दो बेटी है एक 4 साल 9 महीने की और दूसरी 1 साल 9 महीने की है मेरी मदर को पैरालाइज और थायराइड है उनकी इलाज दवाई अभी भी चल रहा है मेरे पिता जी सीनियर सिटिज़न 60 साल के है, मैंने विलेज के आधिकारियों को उनको खुद कहां की हम पूरी ईमानदारी से 14 दिन घर के अंदर ही रहेंगे एक मिनट भी बाहर निकलेंगे तो हम पर एफआईआर कर देना पर किसी ने भी हमारी बात नहीं सुनी, और इस सर्कुलर का खुल्लेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, एक तरफ सरकार खुद सर्कुलर बनाती हैं और दूसरी तरफ खुद ही सर्कुलर तोड़ती है, मीडिया साथी इस ख़बर पर जरूर संज्ञान ले,
नादौन क्रिकेट स्टेडियम के रूम में ना पंखे चल रहे है इतने बड़े हाल में दो फैन चल रहे हैं एक धीरे धीरे चल रहा है और चल ही नहीं रहे है और ना ही खाना सही तरीके से मिल रहा है पॉलीथिन मै बांध कर खाना मिल रहा है खाने के साथ कोई डिस्पोजल प्लेट पानी पीने के लिए गिलास नहीं दिए जा रहे हैं और पीने के लिए खारा पानी मिल रहा है, इन सभी बातों का में खुद भुगत भोगी हूं क्यूंकि मैं खुद इस जगह QURENTINE हूं, corona महामारी फंड के नाम पर करोड़ों का घोटाला हो रहा है इस मामले में cbi जांच होनी चाहिए,
सूत्रों से पता चला है कि हिमाचल प्रदेश सरकार एक आदमी पर पर डे का 2400 रुपए खर्च कर रही है और मुझे तो लगता है की एक आदमी के प्रति लगभग ज्यादा से ज्यादा 200 रुपए खर्च हो रहा है, में आपको वीडियो साथ में संग्लान कर रहा हूं,
मनोज शर्मा
संपर्क:- 9911905268/ 9971979731