
अररिया/फारबिसगंज -प्रखंड के सैफगंज परवाहा,टेडी मुसहरी, पंचायत के लडके लडकियों ने मेधा छात्रवृति परीक्षा पास कर अपनी मेधा का प्रतिभा मनवाया.श्री ट्यूशन सेंटर द्वारा संचालित प्रतिभा 15 में तेरह में नौ बच्चों ने बाजी मारकर अपने समाज का नाम रोशन किया.सफल हुए छात्रो में अंशु कुमारी,छोटी कुमारी,सुप्रिया कुमारी,पुष्पा कुमारी,नीतीश कुमार,हिमांशु मेहता,सुरज कुमार साह,सुधीर कुमार,सुरज कुमार मेहता ने परीक्षा उत्तीर्ण की.वही प्रचार्य मनीष कुमार ने बच्चों के हार्दिक बधाई देते हुए ,उज्जवल भविष्य की कामना की.वही शिक्षको में विनित वर्मा, अश्वनी वर्मा, रतन ठाकुर ,मेराज खान, कौशल मंडल,ऋचा ठाकुर ,मधु कुमारी ने बच्चों के शुभाशिष दिया और निरंतर आगे बढने की सलाह दी.वही ग्रामिणों मे भी बच्चों की सफलता को लेकर काफी उत्साह देखा गया..।वही
सुबोध ठाकुर,दिगम्बर ठाकुर,भोलु ठाकुर,तपेश मेहता,अजय साह ,मिथलेश साह आदि ने बच्चों को बधाई दी.इस परीक्षा मे उतीर्ण बच्चों को को मेधा छात्रवृत्ति के अंतर्गत आगे की पढाई के लिये 12हजार रुपया आर्थिक रुप से प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष चार साल तक दिया जाएगा.