सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड कार्यालय में केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सीपीआईएम के द्वारा देश व्यापी प्रतिरोध दिवस मनाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढन ढ निया को मांग पत्र समर्पित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया।प्रखंड क्षेत्र में जो भी सरकारी योजना चल रही है उसका समुचित जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मनरेगा योजना,सात निश्चय योजना, वृद्धा वस्था पेंसन योजना,प्रधान मंत्री आवास योजना,हर घर नल योजना आदि में व्यापक रूप से धांधली हो रही ।प्रखंड प्रशासन या जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी योजना का जांच नहीं किया जाता है।खासकर किसान संबंधित चल रहे योजना को धरातल पर सही तरीके से नहीं चलाया जा रहा है।इस धरना प्रदर्शन में व्यास प्रसाद यादव,केशव मेहता,कुलानन्द यादव,जुगदेव शर्मा,मोहम्मद जुबेर,मोहम्मद यूसुफ उर्फ भूटो, न्यूटन राम,बद्री राम, दुखा राम,कैली देवी, दाय रानी देवी,सुनील ठाकुर,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।



