Home मधेपुरा मधेपुरा:- बाबा कारू खीरहर धर्मस्थल का निर्माण दान दक्षिणा एवं चंदा से

मधेपुरा:- बाबा कारू खीरहर धर्मस्थल का निर्माण दान दक्षिणा एवं चंदा से

2 second read
Comments Off on मधेपुरा:- बाबा कारू खीरहर धर्मस्थल का निर्माण दान दक्षिणा एवं चंदा से
0
1,474
seemanchal

बाबा कारू खीरहर धर्मस्थल परमानपुर गोठ वार्ड नंबर 15 में 100 वर्षों से पूर्व बाबा कारू खिरहर का भव्य मंदिर का निर्माण दान दक्षिणा एवं चंदा से बनाया गया है इस धर्मस्थल में जमींदारों द्वारा भी लगभग 2 बीघा जमीन दिया गया है! जिसके ऊपज से धर्मस्थल में पूजा-पाठ जग अष्टयाम इत्यादि का आयोजन किया जाता रहा है! गांव के मध्य में 18 कट्ठा जमीन बाबा कारू खिरहर के नाम से विद्यमान है! जिसका फिलहाल कुछ ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है इतना ही नहीं अपने अपने दरवाजे पर जाने के लिए जोर जबरदस्ती अतिक्रमण कर सड़क बनाया जा रहा है जो धर्म के नाम पर घोर अन्याय है ऐसे अतिक्रमण करने से लोगों का विश्वास धर्म पर से उठ जाएगा! समाज में अशांति का वातावरण फैल जाएगा! आए दिन धर्मावलंबी और अधर्मावलंबी लोगों के बीच खूनी संघर्ष भी हो सकता है! बाबा भोलेनाथ एवं कारू बाबा खिरहर स्थान पर प्रत्येक वर्ष सावन मास में हजारों डाक कांवरिया के द्वारा जलाभिषेक किया जाता है ! सावन के प्रत्येक सोमवारी को समय-समय पर भागवत कथा रामचरितमानस प्रवचन आदि का आयोजन भी किया जाता है! यह दुर्भाग्य की बात है कि इस तरह के धर्मस्थल का यह हाल कुछ अधर्मालंबी व्यक्तियों के द्वारा अस्तित्व को समाप्त करने की साजिश की जा रही है! इन सारी बातों की जानकारी हम सब ग्रामीण प्रशासन और सरकार को देना चाहते हैं ताकि प्रशासन और सरकार इस धर्मस्थल का रक्षा कर सकें और साथ ही साथ गांव में शांति माहौल कायम रहे!

रिपोर्ट- विकास कुमार प्रखंड घैलाढ़ जिला मधेपुरा

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…