
अररिया/फारबिसगंज – मंगलवार को स्थानीय सुभाष चौक स्थित नेताजी मार्केट में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी गई। क्षत्रिय समाज के बैनर तले आयोजित शोक सभा का नेतृत्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की। इस मौके पर एक स्वर से लोगों ने सुशांत की मौत की सीबीआई से जांच की मांग की और कहा कि सीबीआई जांच के बाद असलियत सामने आ जाएगा,मौके पर विमल कुमार सिंह ,रमेश सिंह, कुंदन सिंह, गजेंद्र सिंह, पवन मिश्रा, कन्हैया गुप्ता ,संजय रजक ,अनिल देव, उदय सिंह, मुकेश सिंह ,अभिषेक सिंह ,गजेंद्र यादव, भृगुनाथ राम, अनिल सिंह ,अंजनी सिंह, चुन्ना सिंह, बबलू देव, निरंजन भगत ,दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे,इस मौके पर अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया गया है, फिल्म जगत में भी अब इसका खुलासा होना शुरू हो गया है,सुशांत की प्रतिभा से बड़े-बड़े कलाकार भय खाने लगे थे,उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के बाद सारी बातों का खुलासा हो जाएगा और सच्चाई से पर्दा उठ जाएगा.
संवाददाता -विनय ठाकुर