Home खास खबर मधेपुरा में ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के द्वारा फुंका पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला

मधेपुरा में ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के द्वारा फुंका पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला

3 second read
Comments Off on मधेपुरा में ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के द्वारा फुंका पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला
0
689

मधेपुरा में ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के द्वारा फुंका पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला ।

शुक्रवार को मधेपुरा भूपेंद्र चौक गोलंबर पर ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के द्वारा देश में बढ़े पैट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई । मौके पर मौजूद  ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ई० मुरारी कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में किसान -छात्र नौजवान-बेरोजगार विरोधी सरकार का राज्य कायम है, जिसे न तो गरीब -मजदूर जनता से कोई मतलब है न ही देश के व्यवस्था से आज लगातार बीस वे दिन पैट्रोल और डीजल के मूल्य बढ़े हैं जिससे देश में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है।  इतिहास में पहली बार अपने देश में पैट्रोल से ज्यादा डीजल का मूल्य हो गया है और डीजल से ही आजकल किसान सबसे ज्यादा उपयोग में लाते हैं किसान अभी ट्रैक्टर से जोताई करके अपने प्रमुख फसल धान की बोआई करने वाले थे ।मगर अब कहाँ से करेंगे क्योंकि स्मृति ईरानी जी चूड़ी जो पहनना छोर दी है, क्योंकि जब कांग्रेस से राज्य में पेट्रोल-डीजल-गैस का दाम बढ़ता था तो मेडम जी सरकार को चूड़ियां भेजती थी, तब जाकर दाम कम होता था,मगर अब तो कोई चूड़ियां भेजने वाले हैं ही नही इसलिए हमलोग आज इस महंगाई वाले सरकार के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किये हैं और आगे भी ऑल इंडिया स्टूडेन्ट यूनियन इस सरकार के खिलाफ अपना संघर्ष करते रहेंगे ताकि सरकार को जगा पाए।।
मौके पर उपाध्यक्ष ई० अंशु यादव, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मो०अदालत, मो०अज़हर, मो०मुशाहिद ,रवि यदुवंशी, पुष्पक कुमार, शैलेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, विवेक कुमार, विकाश कुमार राजा ,दर्शन कुमार सन्नी कुमार, चंदन कुमार दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।
सविता नंदन कुमार की रिपोर्ट
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…