
हथियार के बल पर पड़ोसी की जमीन पर किया कब्जा
मिठाई पुलिस शिविर क्षेत्र के बेरवा वार्ड संख्या 7 निवासी सुरेंद्र यादव ने मिठाई थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है! दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके पड़ोसी मृत्युंजय यादव तथा उसके पुत्र सुनील कुमार व सुमन कुमार अन्य हथियार बंद अपराधियों के साथ गुरुवार को आए तथा जबरन उनके जमीन में नींब खोदने लगे विरोध करने पर अपराधियों ने उनके व उनकी पत्नी के साथ मारपीट की व कनपटी में हथियार सटा दिया! अन्य अपराधियों की हाथ में राइफल तथा बंदूक भी थी इसकी सूचना मिठाई पुलिस शिविर को दी गई किंतु पुलिस नहीं पहुंची यादव ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पिछले साल 13 फरवरी को सदर थाने में आवेदन दिए थे! आवेदन के आलोक में तत्कालीन सदर थाना अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का दायित्व दरोगा अजय कुमार को सौंपा था लेकिन 1 साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी दरोगा द्वारा इस दिशा में कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई इतना ही नहीं मंत्री रमेश ऋषि देव ने जमीन विवाद को सुलझाने को लेकर सदर एसडीओ को भी पत्र दिए थे किंतु जमीन विवाद ज्यों का त्यों पड़ा रह गया मिठाई थानेदार अमित कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी
रिपोर्ट-विकास कुमार मधेपुरा प्रखंड जिला मधेपुरा