Home अररिया फारबिसगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे समाजसेवी मूलचंद गोलछा ।

फारबिसगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे समाजसेवी मूलचंद गोलछा ।

0 second read
Comments Off on फारबिसगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे समाजसेवी मूलचंद गोलछा ।
0
657

जद यु व्यावसायिक प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष , फारबिसगंज के नामचीन हस्ती है व बड़े उद्योगपति हैं मूलचंद जी गोलछा

फारबिसगंज विधानसभा सीट फिलहाल भाजपा के कब्जे में है । यहाँ सिटिंग एमएलए का टिकट काट नए को मौका दिया जाता है । इतना ही नहीं चुनाव चिन्ह आपका और प्रत्याशी मेरा ऐसा एनडीए ने आजमाया भी है । इसी को दृष्टिगत रख जद यु फारबिसगंज बूथ जीतो , चुनाव जीतो के कार्यक्रम में जुटा दीख रहा है । फारबिसगंज जद यु से एकलौता दावेदार , प्रदेश जदयू संगठन के कसौटी पर खडा़ उतरने वाले पार्टी के समर्पित व भरोसेमंद कार्यकर्ता समाजसेवी मूलचंद जी गोलछा किसी परिचय के मुहताज नहीं है । सीमांचल में जद यु को गति देनें में इनकी अहम भूमिका रही है । बूथ अध्यक्ष व सचिव का प्रशिक्षण हो या विधानसभा क्षेत्र में पार्टी निदेश के आलोक में कार्यक्रम , पटना की रैली हो या जिला – प्रमंडल में पार्टी सुप्रीमो का आगमन श्री गोलछा अपने बूते सारा कार्यक्रम सफल करते हैं । प्रदेश अध्यक्ष व्यावसायिक प्रकोष्ठ रहने के कारण पार्टी कार्यालय से मुखातिब , व्यवसाइयों के दुःख दर्द समस्याओं से निबटने में ये लगे रहते हैं । फारबिसगंज की मूलभूत समस्या से सूबे की सरकार को अवगत कराते रहते हैं । बाढ़ आपदा हो या कोरोना महामारी , ठंढ काल हो या पर्व त्योहार, महावीरी उत्सव हो या सत्संग , जलसा ये सभी मामले में आगे रहकर जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहते हैं । शादी , श्राद्ध हो या शांति समिति की बैठक इनकी उपस्थिति देखी जाती है । अपने अनुज अरूण गोलछा की स्मृति में भी गरीबों के लिए हर वर्ष सहायता प्रदान करते रहते हैं । समाज में घटित घटना को गंभीरता पूर्वक सुलझाते भी हैं । इनके दरबार या फैक्ट्री से कोई भी याचक खाली हाथ नहीं लौटता । जिला प्रशासन हो या पुलिस महकामा इनकी मजबूत पकड़ सबों के बीच है । यदि संगठन इस सीट को जद यु कोटा में लेती है तो अल्पसंख्यक के बीच मजबूत पैठ रखने वाले मूलचंद जी गोलछा यहाँ से उम्मीदवार हो सकते हैं ।
संवाददाता–विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…