
—सुपौल जिले के निर्मली नगर पंचायत के वार्ड 12 में स्थित पब्लिक रेस्ट हॉउस में बने कोविड 19 केयर सेंटर परिसर में 6 दिनों से डेढ़ दो फीट बारिश के पानी जमा हो जाने से मेन रोड से केयर सेंटर जाने में डॉक्टर और नर्सो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल इस कोविड 19 केयर सेंटर में 6 कोरोना पोजेटिव मरीज है जिसे लेकर निर्मली के डाक्टरों और नर्सो को मेन रोड से इस सेंटर में पहुँचने के लिए काफी ठेला का सहारा भी लेना पड़ रहा सवारी नहीं मिली तो पैदल भी पानी में जाया करते है वही 6 दिनों से जमा बारिश के पानी इतनी अब बदबू देने लगे है की कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर साहब को भी बीमारी का डर सताने लगा है डॉक्टर साहब कहते है मरीजों को देखना अनिवार्य है तो कभी ठेले के सहारे तो कभी पैदल पानी में चल कर सेंटर पहुँच रहे है उन्होंने बताया फिलहाल सेंटर में 6 मरीजों को रखा गया जिसका ईलाज चल रहा है बाइट—-डॉक्टर एन के हिमकरबाइट—डॉक्टर अमरेंद्र कुमार