
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत अंतर्गत सप हा गांव के लोग शांति पूर्वक अपने घर घर नमाज अदा कर मना रहे है।इस मौके पर मोहम्मद भुट्टो का कहना था की इस त्योहार को हमलोग गरीब और अमीर एक साथ मिलकर मनाते है।हमलोग के इस त्योहार में प्रशाद के रूप में बकड़े के मांस को गरीबों के घर भेजते है ताकि वो लोग भी इस त्योहार के अपने रीति रिवाज से मना सके।मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवजी शर्मा भी क्षेत्र का दौरा करके जायजा लेने में लगे हुए थे।