
जिला के 11 सेंटरों पर हुई जांच में शनिवार को 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि जिले में 13 सेंटरों में से दो सेंटर पर बकरीद के कारण जांच नहीं हुई। 11 जगहों पर कुल 537 सैंपल लिया गया जिसमें से 475 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 61 पॉजिटिव मिले हैं। सभी पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में 149 की जांच की गई जिसमें 18 पॉजिटिव मिले हैं। इसी प्रकार कहरा पीएचसी में 52 में छह पॉजिटिव, पंचगछिया में 24 में दो, पतरघट में 11 में शून्य, सोनवर्षा में 67 में शून्य, नवहट्टा में 36 में शून्य, सलखुआ में 24 में शून्य, महिषी में 54 में 16, सौरबाजार में 50 में शून्य, बनमा में 20 में एक व सिमरीबख्तियारपुर में 50 सैंपल की जांच में 18 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सीएस ने कहा कि इन पॉजिटिव में कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। बताया कि इन जांच के अलावा 96 सैंपल का आरटी पीसीआर टेस्ट भी किया गया है।