Home सहरसा सहरसा:- बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया रालोसपा नेता चंदन कुमार बागची

सहरसा:- बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया रालोसपा नेता चंदन कुमार बागची

0 second read
Comments Off on सहरसा:- बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा किया रालोसपा नेता चंदन कुमार बागची
0
416

महिषी विधानसभा के महिषी प्रखंड के #बाढ़ प्रभावित इलाके का भ्रमण करते राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी #चंदन कुमार साह बागची ।दौरा के उपरान्त कहा कि मनोवर पंचायत के मनोवर ,झामटा जलैय गाँव जो बाढ़ से पूर्णतः प्रभावित है बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त है । ।लोगो के घर मे पानी घुस गया है ।नाव के अलावा लोगो को आने जाने की कोई सुविधा नहीं है ।लोग कमला बलान के बाँध पर शरण लिए हुए है और कई परिवार पानी का बढ़ना नहीं रुका तो उसे भी बाँध का शरण लेना पड़ेगा । विस्थापित लोगो को बना हुआ भोजन की आवश्यकता है । तथा पशु की चारा का भी जरूत लोगो को है ।पानी पीने के लिए चापाकल की भी आवकश्यता है । प्रशासन अभी तक अपनी कागजी परिक्रिया में उलझे हुए है जनता तक अभी तक कोई भी राहत कार्य नहीं चल रहा है सरकार के मुखिया सिर्फ भाषण में बोलते है कि सरकार के खजाने पर पहला हक बाढ़ पीड़ितों का है ।उसके अलावा महिषी प्रखंड के पश्चमी तटबंध के सटे बाहर तेलवा पश्चमी पंचायत के समानी ,खोराबरतर ,नवादा ,वीरगावँ पंचायत के अमाहि मोहनपुर ,बघवा पंचायत के बघवा और गंडोल गाँव पूर्णतः बाढ़ के चपेट में है इन गांवों का धान फसल पूर्णतः डूबकर बर्बाद हो गया है ।सरकार उस इलाके का सरक उस इलाके के भौगोलिक स्थिति के अनुसार बनाए और लूटतंत्र को बंद करे ।लोगो को बाढ़ से स्थाई निदान की इन्तजाम करे ।बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के दौरा में पार्टी के प्रदेश सचिव #शशांक सुमन विक्की,जिला प्रधान महासचिव गौरब सिंह ,किसान प्रकोष्ट महिषी के अध्यक्ष नटवर राय ,पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर पासवान ,बैद्यनाथ पासवान ,मुकेश मुखिया ,बीरबल मुखिया ,बिमल कुमार ,राजो साह ,युगल मिस्त्री ,राम उदगार पासवान ,छोटेलाल शर्मा ,आदि साथ थे ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…