
कोरोना की जांच रफ्तार बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को 44 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। सीएस डा. अवधेश कुमार ने बताया कि रविवार को कुल 657 लोगों के सैंपल लिया गया और जांच की गई। जांच में 613 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 44 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जबकि आरटी पीसीआर से भी सौ सैंपल की जांच की गई। सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में 149 में 18, कहरा में 26 में शून्य, पंचगछिया में 26 में शून्य, पतरघट में 35 में शून्य मरीज मिले। इसी प्रकार सोनवर्षा में 111 में सात, नवहट्टा में 63 में तीन, सलखुआ में 41 में एक, महिषी में 46 में तीन, सौरबाजार में 54 में एक, बनमा में 29 में तीन, नियामत टोला में 48 में चार, सहरसा बस्ती में 30 में चार मरीज पॉजिटिव मिले हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया हैं।