
जहां सरकार के द्वारा लगातार हो रहे करोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए फिर से 16 दिन के लिए 16 अगस्त तक लॉकडॉन को बढ़ा दिया गया है फिर भी ना तो दुकानदार वाले समझते हैं और ना ही जनता! यह तस्वीर में बाजार की स्थिति देख रहे हैं जैसे कोरोना से लोगों को कोई भय हीं नहीं है।
यह तस्वीर रविवार संध्या सौरबाजार थाना चौक की है!
यह चिंता का विषय है लोगों को समझना चाहिए और विशेष परिस्थिति में हीं घरों से बाहर निकलनी चाहिए।