
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में कोराना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर पीएचसी प्रभारी सौर बाजार अपने टीम के साथ प्रखंड के सभी पंचायत में कोराना किट के द्वारा जांच में जुटी हुई हैं।जैसा की सौर बाजार पंचायत से पंद्रह ,सहूरीया पश्चिमी पंचायत से पांच मामले सामने आए हैं।सोचने की बात है की इस महामारी से निव टने में न तो प्रखंड विकास पदाधिकारी और न ही अंचल पदाधिकारी,साथ ही पुलिस प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।