
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के गम हरिया पंचायत के वार्ड नंबर बारह निवासी दिनेश कुमार दिनकर की चार जुलाई को बन गांव थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी।मृतक के पत्नी डेजी कुमारी के बयान पर बन गांव थाना कांड संख्या 43/20 प्राथमिक दर्ज की गई।घटना में शामिल अपराधी एवम कांड का उद्भेदन करने के लिए सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में बन गांव थाना अध्यक्ष के साथ टीम गठित की गई।उसके बाद कांड का अनुसंधान शुरू किया गया।अनुसंधान के क्रम में मृतक दिनेश कुमार दिनकर के द्वारा प्रयुक्त मोबाइल नंबर के सीडीआर के आधार पर बन गांव थाना अध्यक्ष के द्वारा घटना में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार किया गया।जिसमें सहरसा दुमरेल के गजेन्द्र यादव,संजीव कुमार,सौर बाजार निवासी रौशन कुमार,और भागलपुर निवासी अमरेन्द्र कुमार उर्फ पन्ना सिंह शामिल है।ये सभी ने बताया की मृतक दिनेश कुमार दिनकर की पत्नी डेजी कुमारी का अवैध संबंध गजेन्द्र यादव के साथ था,जिसके मकान में अपने बच्चे के साथ डेजी कुमारी कई वर्षों से रह रही थी।अवैध संबंध का भनक जब मृतक दिनेश यादव को लगा तब पत्नी के साथ उनका अनबन शुरू हो गया।उसके बाद मृतक के पत्नी डेजी कुमारी गजेन्द्र यादव के साथ मिलकर हत्या की साज़िश रची। इन सारी घटना की जानकारी 4 अगस्त 2020 को सहरसा एसपी राकेश कुमार,सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।सीमांचल चैनल पर दिखाए जा रहे पोस्ट मॉर्टम के समय मृतक के पत्नी जो बयान दे रही है तीन दिन से घर से गायब है जिसको लेकर सहरसा पुलिस छापेमारी में लगी हुई है।क्षेत्र के लोगों को सहरसा पुलिस के इस कदम पर हर्ष है की निर्दोष लोगों के उपर किसी प्रकार का गलत कदम नहीं उठाया गया है।