सहरसा जिले के सौर बाजार से पतर घट जाने जाने वाली मुख्य सड़क से यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है, मजबूरी में लोग या वाहन चालक अपने जान को जोखिम में डालकर सफर करते है।पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क के रख रखाव के लिए सीकायत हेतु बोर्ड लगा दिया जाता है,मगर सड़क की हालत देखकर ये नहीं लगता है की टोल फ्री नंबर काम करता होगा।अगर टोल फ्री नंबर काम करता तो सड़क की ये हालत नहीं रहती।



