
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत में बराही गांव के रामप्रवेश यादव अमने नाती को कृष्ण भगवान का मनमोहक रूप बनाकर सभी का मन मोह लिया।कहा जाता है की कृष्ण के बाल लीला को देखने के लिए शंकर भगवान भी अपना रूप बदल कर आए थे कृष्ण के बाल लीला को देखने के लिए। आज सचमुच ऐसा ही कुछ देखने को मिला बराही गांव में।हालांकि लॉक डाउन को लेकर झांकी नहीं निकाला गया फिर भी गांव के सभी लोग चोरी छिपे देखने के लिए जमा हो ही गए।