
बथनाहा से सोनापुर होते हुवे फुलकाहा सैनिक रोड़ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बद से बतर है बतादे की लगभग 8 माह पूर्व ही रोड़ में र्मरमत कार्य सम्पन हुआ था , जोकि सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है बजार में लोगो को काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है,लोगो के पास कोई दूसरा विकल्प भी नही है खासकर बारिश के मौसम में रोड़ पर घुटने भर पानी लगी रहती है औऱ किचड़ में तब्दील हो जाती है। मोटरसाइकिल व साइकल से पैदल आने जाने वाले पर अगर कीचड़ उछल के पड़े तो बिबाद का रूप ले लेता है।आम पब्लिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोंगो को इस रास्ते से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चुका है, नेता ,प्रतिनिधि भी सड़क देख कर भी अनदेखी कर चल देते है।
संवाददाता – विनय ठाकुर