
अरार ओपी क्षेत्र के चतरा वार्ड संख्या दो में सोमवार की रात हुई मारपीट के मामले में पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है! दिए गए आवेदन में पीड़िता मंजुला देवी ने गांव के ही रामप्रसाद मंडल सहित चार लोगों पर मारपीट कर जेवरात छीनने का आरोप लगाया है पीड़िता ने कहा है कि सोमवार की रात लगभग 10:00 बजे वह अपने बासा पर लड़के को खाना देने जा रही थी कि रास्ते में एक सांप देख कर इघर उधर भागने लगी! इतने में राम प्रसाद मंडल उसे देखकर गाली देते हुए कहने लगा कि वह डायन है तथा उसके पोता को डायन कर दी है इतने में ग्रामीण वहां पहुंचकर मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया तथा जेवरात भी छीन लिया !ओपी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है!