
सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया दो सड़कों का शिलान्यास
प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद दिनेश चंद्र यादव ने किया!
मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी भी मौजूद थी! मौके पर सांसद श्री यादव ने कहा कि अरराहा से पथराहा चौक तक 3.61 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य एक करोड़ 87 लाख से और लक्ष्मीनिया से चिट्ठी मेन रोड तक 5.24 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण तीन करोड़ दो लाख की लागत से कराया जाएगा! इस सड़क के बन जाने से प्रखंड क्षेत्र के कई टोला मुहल्ले के लोग लाभान्वित होंगे! उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सभी सड़क बन जाने से जल्द ही निजात मिलेगी !सांसद श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से चोरी करण के साथ सड़क निर्माण कराया जा रहा है उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी !वहीं जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने कहीं कि सड़क निर्माण के कार्य पर निगरानी रखें ताकि सड़क का कार्य मानक के अनुरूप हो सके सड़कों के शिलान्यास से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई! मौके पर मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव’ घैलाढ़ प्रखंड के जिप सदस्य नूतन देवी’ प्रखंड प्रमुख सुमन देवी ‘जदयू जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर विजेंद्र नारायण यादव” प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव’ युवा नेता डॉ विनीत कुमार आर्यन’ पूर्व जिप सदस्य दिनेश यादव व अन्य मौजूद थे!