
मधेपुरा जिले के मिठाई पंचायत में दो दिन पूर्व मधेपुरा लोक सभा सांसद दिनेश चन्द्र यादव के द्वारा N H 107 से बेरबा,गांव जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया! मगर अफसोस की बात है की बैरबा बस्ती से पूर्व होकर गुजरने वाली सड़क मार्ग जो बुरी तरह प्रभावित है उसके तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया।इस सड़क मार्ग से पूरे गांव के लोग सहित मवेशियों को चराने के लिए निकलने का एक मुख्य सड़क है।ग्रामीण ने बताया की हमलोग संसद महोदय को आवेदन दे दिए थे! आश्वासन दिया गया की हम जल्द ही इस सड़क को मरम्मत करवाने पर विचार करेंगे।