
बथनाहा ओपी अन्तर्गत सोनापुर पंचायत वार्ड संख्या 13 में पिछले कई दिनों से जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति थी ।जिसके उपरांत एक पक्ष के द्वारा सोमवार को बथनाहा ओपी में इस बाबत आवेदन दिया गया था। जिस उपरांत बथनाहा थाना के द्वारा बिवादित भूमि पर दोनो पक्ष के लोगो को रोक दो चौकीदार की तैनाती की गयी थी ।लेकिन मंगलवार को रघुवंश यादव के द्वारा जबरन खेत जोतने के प्रयास के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयीं। वही इस भूमि के बारे में ऋषिदेव पक्ष का कहना है कि यह जमीन बिहार सरकार की है। वही दूसरे पक्ष का कहना था कि यह जमीन हमारी पुसतैनी है हमारे पास कागजात है,इस जमीन पे तुमलोग कुछ नही कर सकते हो,चल रहे जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को रघुवंश यादव ने ओपी थाना में आवेंदन देकर सूचना दी, बथनाहा पुलिस जाकर दोनों पक्षो को समझाकर गई । फिर अगले सुबह मंगलवार को रघुवंश यादव खेत मे गाड़ी लेकर गए तो वहा बद्री ऋषिदेव,सुरेश ऋषिदेव,राजकिशोर,अनंत,
गुलाब,राजेन्द्र ऋषिदेव ने इन लोगो से मारपीट किया जिसमें घायल राजेश यादव,निक्कू यादव,पप्पू यादव आदि घायल हुए। पुलिस अभी जांच में जुटी है ।
संवाददाता – विनय ठाकुर