
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर चौक से मंगलवार को सूचना दी गई कि एक भटका हुआ बच्चा मिला है । सूचना पाकर चाइल्ड लाइन के मयूरेश गौरव बच्चे के पास पहुंचे बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर मुफस्सिल थाना में सनाह दर्ज करवाया गया तदुपरांत बच्चे को लेकर थर्मल स्क्रीनिंग कराया गया। स्वास्थ्य केंद्र खुश्की बाग पूर्णिया से बच्चे को चाइल्ड लाइन कार्यालय लाया गया जहाँ उसकी काउंसलिंग की गयी तो बच्चे ने बताया कि मेरे गांव के एक लड़के ने बहला-फुसलाकर अपने साथ कटिहार ले आया और होटल मालिक से तीन हजार लेकर निकल गया। होटल मालिक के पिटाई के कारण हम होटल से भाग गए बच्चा अपना पता दरभंगा बताता है। बच्चे की उम्र 14 वर्ष है बच्चे को बाल कल्याण समिति सदस्य संतोष कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आश्रय दिया गया ।मयूरेश गौरव ने बताया कि कटिहार चाइल्ड लाइन के माध्यम से होटल मालिक का पता किया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा बच्चे का घर का पता किया जा रहा है ।इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मयुरेश गौरव, मुकेश कुमार बजरंग दल के मनोज कुमार मोनू ,पी के पल्लव ,अरुण कुमार का सराहनीय योगदान रहा।