
मधेपुरा जिला के सिंघेश्वर में अशोक वाटिका विवाह भवन सिंघेश्वर में दधीचि ऋषि जयंती के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर का विधिवत दीप प्रज्वलित मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने उद्घाटन की! उद्घाटन करते हुए मंजू देवी ने कही- विवाह भवन का उद्घाटन होने से सिंघेश्वर वाशी में खुशी का माहौल है क्योंकि आने वाले समय में सिंघेश्वर ही एक ऐसा धर्म स्थल है जहां पर दूरदराज से आए हुए मुसाफिरों का शरना स्थली है! विवाह भवन के उद्घाटन से गरीब या अमीर व्यक्तियों के लिए एक लाभदायक पुर्न वात है!जहां पर गरीब के बच्चों के साथ-साथ अमीर के बच्चों की भी शादी रिसेप्शन पार्टी जन्मदिन पार्टी अंगूठी रस्म कई तरह के पार्टी मनाया जाता है विवाह भवन में सारी सुविधाएं की व्यवस्था रहती है सिर्फ थोड़ी बहुत पैसा तो लगता जरूर है लेकिन परेशानी से इंसान बच जाता है!उद्घाटन करने समय वहां पर उपस्थित विवाह भवन के व्यवस्थापक सहित ढेर सारे गणमान्य व्यक्ति वहां पर मौजूद थे!