
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण का काम चल रहा है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक की सबसे ज्यादा लागत की योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण किया. सीएम आज 33,716.51 करोड़ की योजनाएं का लोकार्पण किया.
कार्यक्रम दिन में 12.30 बजे से मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री योजनाओं की शुरुआत हुई . इसमें डिप्टी सीएम सुशील मोदी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद हुए ।
इस मोके नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर के विभन्न वार्ड में मुख्यमंत्री ग्रामीण नली-गली की पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत सोनापुर में अपने वार्ड के लोगो ने बेनर लेकर रैली निकली । जिसमे बसंत लाल दास मुखिया, पृथ्वी चंद्र दास सरपंच,धीरेन ठाकुर पंच,
मोहम्मद नसीरउद्दीन,दयानंद साहनी,वीरेंद्र सहनी,
अनंतमोहन साह,दिलीप सहनी, कलानंद सहनी,दयानंद सहनी, महेंद्र,गुरुदेव आदि ग्रामीण लोग सम्मलित हुए ।
संवाददाता – विनय ठाकुर