
अररिया/नरपतगंज –
आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने बिसात बिछाना शुरू कर दी है। संगठन मजबूती के लिए नीचे से ऊपर तक कार्यकर्ताओ की नियुक्ति से लेकर सक्रियता बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। इसी कड़ी में आपकी अपनी अधिकार पार्टी ने भी कवायद तेज कर दी है। पार्टी गांव,प्रखंड स्तर पर स्वयं को मजबूत करना चाहती है।
आपकी अपनी अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष साधन यादव ने खाबदह कनहेली में जाकर विजय कुमार मेहता को जिला सचिव और मोहहमद जहांगीर को प्रखंड अध्यक्ष के पद से नियुक्त किया। जिला अध्यक्ष साधन यादव ने बताया कि 20000 से ज्यादा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बना चुके है और सदस्यता अभियान चालू रखे है,नरपतगंज क्षेत्र संख्या -46 से साजन यादव खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में जोर -तोड़ से लड़ेंगे । मोके पर आनंद मेहता,विद्यानंद मेहता,दिवाकर मेहता,अभय कुमार सिंह एवम सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।
संवाददाता – विनय ठाकुर