
फारबिसगंज (अररिया)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि व हिदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया । प्रकृति वंदन कार्यक्रम में लोगों के अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए स्वयंसेवकों ने जिले भर में शहर से लेकर गांव तक ऑनलाइन पंजियन अभियान चलाया। जहां लोगों ने अपने अपने घरों पर पौधा लगाकर पूजा अर्चना की। वहीं शहर के विद्या मंदिर फारबिसगंज के परिसर में विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार दास, पूर्णिया विभाग के प्रवासी कार्यकर्ता धरनिकान्त पांडेय, शिशु मंदिर खंड के प्रधानाचार्य अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव, छात्रावास अधीक्षक धीरेन्द्र नाथ झा, आचार्य ललन राय ने विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के जिला संयोजक डा. मनोज कुमार, सह संयोजक ओमप्रकाश शर्मा, टोली प्रमुख मोहन पासवान, श्यामनन्द झा, प्रचार प्रसार प्रमुख ललन राय, किशोर दास, पंजीयन प्रमुख प्रताप नारायण मंडल, कार्यक्रम प्रमुख संतोष मिश्रा, मंजीत मिश्रा समेत अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।