
घंटे वारिस होने पर मधेपुरा का मेन रोड हुआ पानी में तब्दील
यह दृश्य है मधेपुरा काँलेज चौक की वर्तमान स्थिति बस एक घंटा के बारिश होने के बाद मधेपुरा कॉलेज चौक के आगे वाले मेन रोड सड़क की हालत को देख लीजिए! आपको बताते चलें कि आए दिन कभी भी थोड़ी सी वर्षा क्या हो जाती है पूरा मधेपुरा वर्षा की पानी में तब्दील हो जाता है रोड पर पानी जमा हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है दुर्घटना होने की भी शंका का डर बना होता है मधेपुरा नगर परिषद और नितिश कुमार के डबल इंजन सरकार के हर धर नल-जल योजना के विकास का जिता जागता सबुत।
SEEMANCHALLIVE