भारत सरकार ने चीन में विकसित 118 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है. जिनमें गेमिंग एप पब्जी भी शामिल है. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है. कि इन एप्स को इसलिए बैन किया गया कि क्योंकि वे भारत की संप्रभुता और अखंडता देश की रक्षा और लोक स्वास्थ्य के विरूद्ध गतिविधियों में लिप्त हैं. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस कदम से भारत के करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के हितों की रक्षा होगी यह फैसला भारत के साइबरस्पेस की सुरक्षा और संप्रभुता कि वह सुनिश्चित करने के इरादे से लिया गया है।



