अररिया/नरपतगंज –
आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने बिसात बिछाना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आपकी अपनी अधिकार पार्टी ने भी कवायद तेज कर दी है। पार्टी स्वयं को मजबूत करना चाहती है।
आपकी अपनी अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष साधन यादव अपने जिले के सभी टीम के साथ अररिया डी. एम. कार्यालय पंहुचे। डी.एम. प्रशांत कुमार से अपने क्षेत्र संख्या – 46 में चुनाव तैयारी के बारे में अवगत करवाया,आगामी चुनाव में प्रशासन सक्रिय होकर चुनाव को अच्छे तरीके से निभाये। डी.एम साहेब ने आश्वासन दिया कि फॉरबिसगंज एस.डी.एम से मिलकर आप चुनाव को अच्छे तरह से करवाये। हमारी प्रशासन सभी के साथ है । खास-मुलाकात में जिला उपाध्यक्ष शंकर कुमार यादव,जिला सचिव-कुंदन कुमार ठाकुर,जिला महासचिव-रणधीर यादव,कोसाध्यश-उधान मंडल,प्रखंड सचिव-राजेश मंडल,महिला जिला अध्यक्ष -रूपा देवी,उपाध्यक्ष-रूमा देवी एवं दर्जनों सहयोगी साथ थे ।
संवाददाता – विनय ठाकुर



