कटिहार बढ़ रहा है विकास की प्रगति की ओर कटिहार के विकास पुरुष माननीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी जी कटिहार को विकसित बनाने के लिए लगातार जोरदार तरीके से लोकसभा में आवाज उठाते रहे हैं। माननीय सांसद जी के प्रयास से कटिहार में बाईपास सड़क के साथ एनएच सड़क भी बनने जा रही है। माननीय सांसद आज कोलासी धूलियाबाड़ी कटिहार से सोनपुर होते हुए पेट्रोल पंप भसना कटिहार के बीच 4.6 किलोमीटर लंबा नव चयनित बायपास जो पूर्णिया मनिहारी बायपास जो कटिहार को जोड़ेंगी उसका कोलासी धूलिया बाड़ी के पास स्थल निरीक्षण करते हुए। माननीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी।



