
फारबिसगंज प्रखंड के रमई पंचायत आदिवासी टोला गोला बाड़ी महंत रामू बाबा के निवास पर गुरुवार को बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजन की गई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सोनी ने कहा देश में किसी भी नेताओं को हिंदुओं की चिंता नहीं है सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक कैसे हो इन्हीं की चिंता है l कहां लव जिहाद ,धर्म परिवर्तन, गौ हत्या,जमीन जिहाद हिंदू समाज के लिए बहुत बड़ी चुनौती का विषय है जिसे रोकने के लिए सरकार को अभिलंब कदम उठाने चाहिए l उन्होंने कहा वर्तमान मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत देश काफी मजबूती से उभर रही है पूरे दुनिया में भारत का जय जयकार हो रहा है उन्होंने कहा मोदी सरकार के कार्यकाल में दुश्मनों को अच्छी सबक मिली है चाहे पाकिस्तान हो या फिर चाइना श्री सोनी ने बैठक में मौजूद लगभग एक सौ कार्यकर्ताओं को नशा सेवन नहीं करने का साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने को लेकर संकल्प भी दिलाएं हैं सोनी ने कहा इस तरह का कार्यक्रम जिले के हर पंचायतों में जाकर कार्यकर्ताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया हूं l मौके पर महंत व धर्म प्रसार के रामू बाबा बजरंग दल के नरेश सोरेन, रोशन मरांडी ,जनजूल मुर्मू, भोला हसदा, बिट्टू मरांडी ,रवि लाल मुरमु ,सनोज मुर्मू ,भोला मुर्मू ,मुंशी मुर्मू ,इतवार मरांडी ,विष्णु सोरेन ,अमर मरांडी, देव मुर्मू, शिबू सोरेन ,सुनील हसदा ,मुंशी टुडू ,बाबूलाल सोरेन ,अजय किस्को, दिनेश हसदा ,देवलाल टुडू ,शिवनारायण सोरेन, डेनियल हसदा ,तल्लू मरांडी ,सनोज हसदा ,सनोज मरांडी ,बिट्टू मरांडी, सोनेरा मुर्मू, संतोष मुर्मू, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद