Home खास खबर सीएम नीतीश जी, डीजीपी पांडे जी क्या बिहार राक्षस राज है: पप्पू

सीएम नीतीश जी, डीजीपी पांडे जी क्या बिहार राक्षस राज है: पप्पू

2 second read
Comments Off on सीएम नीतीश जी, डीजीपी पांडे जी क्या बिहार राक्षस राज है: पप्पू
0
393
seemanchal

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधानसभा के बांगड़ा निजावत पंचायत के पकड़ी गांव निवासी मंटू तिवारी की हत्या बीते दिनों कुछ दबंगों ने पेड़ में बांधकर पीट-पीटकर कर दी थी उसके परिवार से मिलने जन अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव उनके परिवार से मिलकर शोकाकुल, परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की मंटू तिवारी जी के नहीं रहने से यह परिवार पूरी तरह टूट चुका है उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है उनके तीन छोटे-छोटे बेटी और एक बेटा है उन सभी पर से पिता का साया उठ चुका है जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा क्या बिहार में राक्षस राज है। कहीं पुलिस निर्दोष लोगों की हत्या कर रही है. तो कहीं दबंग और अपराधी आखिर क्यों। उनको संरक्षण मिल रहा है. दबंगों ने इस नन्ही बच्ची की सर से उनके पिता का साया छीन लिया। नीतीश कुमार जी कोई जवाब है? इन आंसुओं का आपके पास यह कैसा बिहार बना दिया है आपने। इस घटना को लेकर हम बिहार के डीजीपी से मुलाकात करेंगे और इस मामले की जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल करके दोषियों को सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…