
मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधानसभा के बांगड़ा निजावत पंचायत के पकड़ी गांव निवासी मंटू तिवारी की हत्या बीते दिनों कुछ दबंगों ने पेड़ में बांधकर पीट-पीटकर कर दी थी उसके परिवार से मिलने जन अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव उनके परिवार से मिलकर शोकाकुल, परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की मंटू तिवारी जी के नहीं रहने से यह परिवार पूरी तरह टूट चुका है उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है उनके तीन छोटे-छोटे बेटी और एक बेटा है उन सभी पर से पिता का साया उठ चुका है जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा क्या बिहार में राक्षस राज है। कहीं पुलिस निर्दोष लोगों की हत्या कर रही है. तो कहीं दबंग और अपराधी आखिर क्यों। उनको संरक्षण मिल रहा है. दबंगों ने इस नन्ही बच्ची की सर से उनके पिता का साया छीन लिया। नीतीश कुमार जी कोई जवाब है? इन आंसुओं का आपके पास यह कैसा बिहार बना दिया है आपने। इस घटना को लेकर हम बिहार के डीजीपी से मुलाकात करेंगे और इस मामले की जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल करके दोषियों को सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।